
रायपुर. विवाद के बाद पत्नी ने पति को मौत के घाट उतारा दिया. आज सुबह के करीब विवाद के दौरान पत्नी ने पति पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। इस घटना में युवक की मौके पर मौत हो गई.पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक विगत 2 वर्ष पूर्व युवक ने मोती उर्फ़ मिनी साहू सुरेंद्र साहू उम्र ३० साल साकिन सेंट जोशफ कॉलोनी से सामाजिक विवाह किया था। विवाह के दिन से दोनो के बीच आपसी मतभेद था।मृतक अपने पत्नी पर चरित्र संदेह किया करता था .जिसके कारण दोनो आपस में आये दिन लड़ाई झगड़ा करते थे।आज करीबन 9.30 बजे आपसी विवाद के कारण दोनो एक दूसरे से लड़ाई कर रहे थे कि लड़ाई झगड़ा के दौरान आरोपी पत्नी ने एक लोहे के रॉड से मृतक के सिर पर वार कर दिया. चोट लगने पर पति की मौके पर मृत्यु हो गयी। मृतक सुरेंद्र साहू पिता रामनारायण सहू उम्र ३० साल साकिन सेंट जोशफ कॉलोनी अमलिडीह का रहने वाला है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।