StateNews

महाशिवरात्रि पर नॉन-वेज खाने पर विवाद; ABVP छात्रों ने फीमेल स्टूडेंट को पीटा

दिल्ली। महाशिवरात्रि पर दिल्ली की साउथ एशियन यूनिवर्सिटी (एसएयू) में छात्रों के दो गुटों के बीच झड़प हो गई। इस विवाद का कारण नॉन-वेज खाने को लेकर था। स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने एक-दूसरे पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाया।

SFI का कहना है कि ABVP के कुछ छात्रों ने एक महिला छात्रा को पीटा और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। वहीं ABVP ने आरोप लगाया कि SFI के छात्रों ने उनका व्रत तोड़ने की कोशिश की। ABVP का कहना था कि महाशिवरात्रि के दिन व्रत रखने वाले छात्रों के लिए मेस में सात्विक भोजन की व्यवस्था की गई थी, लेकिन कुछ छात्रों ने जानबूझकर नॉन-वेज खाना परोसा और इसके बाद मारपीट हुई।

वहीं SFI ने कहा कि यूनिवर्सिटी की मेस एक सार्वजनिक स्थान है, और किसी समुदाय की खानपान की आदतों को दूसरों पर थोपना गलत है। इसके विरोध करने पर ABVP के छात्रों ने मारपीट की और महिला छात्रों को हिंसक तरीके से घसीटा। दिल्ली पुलिस का कहना है कि उन्हें झगड़े की सूचना मिली थी, लेकिन फिलहाल किसी ने औपचारिक शिकायत नहीं दी है।

Related Articles

Back to top button