छत्तीसगढ़सरगुजा-अंबिकापुर

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक संपन्न, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा -छत्तीसगढ़ सरकार ने पिछले 4 सालों में सिर्फ लोगों को ठगने का काम किया

शिव शंकर साहनी@सरगुजा। जिले में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक संपन्न हो गई है. इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में डबल इंजन (केंद्र की सरकार और प्रदेश में भाजपा) की सरकार से ही इस राज्य का विकास किया जा सकता है. वही छत्तीसगढ़ सरकार ने पिछले 4 सालों में सिर्फ लोगों को ठगने का काम किया है. जहाँ छत्तीसगढ़ सरकार ने लोगों को आज तक जो भी दिया है वह सिर्फ धर्मांतरण है. जिस तरह से छत्तीसगढ़ में खुले तौर पर धर्मांतरण का खेल चल रहा है. साथ ही कहा कि धर्मांतरण के माध्यम से छत्तीसगढ़ की संस्कृति और सभ्यता को चौपट करने का काम राज्य की सरकार ने किया है.

इधर कहा कि छत्तीसगढ़ में दिसंबर 2018 तक केंद्र सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन हो रहा था. वही प्रधानमंत्री आवास योजना में छत्तीसगढ़ नंबर वन रहा करता था. लेकिन जब से कांग्रेस की सरकार छत्तीसगढ़ में बनी है, तब से एक भी प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृति नहीं मिली है. जिसकी वजह से छत्तीसगढ़ राज्य में 11 लाख परिवारो को प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित किया गया हैं. वहीं केंद्र सरकार की सबसे बड़ी योजना जल जीवन मिशन योजना का क्रियान्वयन केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ सरकार को दिया था. लेकिन इस योजना से मिलने वाली राशि का भी बंदरबांट इस सरकार ने किया है और पूरी तरह से इस योजना का भ्रष्टाचार किया गया है.

इधर सरगुजा जिले में भाजपा कार्यसमिति की बैठक को लेकर कहा कि दो दिवसीय भाजपा कार्यसमिति की बैठक में कांग्रेस सरकार की जो विफलताए हैं उसको लेकर अहम चर्चा की गई है. वही दो दिनों की बैठक में संपूर्ण चर्चा की गई है कि निश्चित तौर पर आने वाले समय में पार्टी को मजबूती और कार्यक्रमों को गति प्रदान करने वाला होगा. इसको लेकर सरगुजा जिले के पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने बेहतर काम करने की कोशिश की है.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने प्रदेश सरकार पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि एक बहुत बड़ी गरीब अन्न कल्याण योजना के तहत छत्तीसगढ़ में दो करोड़ लोगों को मिलने वाली योजना का लाभ का बंदरबांट इस सरकार ने किया है. जिसमें इस सरकार ने गरीबों के राशन को डकार ने का काम साफ तौर पर दिखाई देता है,साथ ही कहा कि कोविड-19 के समय वैक्सीन को लेकर प्रदेश सरकार ने सवाल उठाए थे लेकिन प्रधानमंत्री की वजह से सभी लोगों को वैक्सीन लगाने का काम पूरा किया है. ऐसे में यह सरकार विफलताओं से भरी हुई सरकार है।

Related Articles

Back to top button