छत्तीसगढ़कांकेर (उत्तर बस्तर)
भाजपा विधायक भोजराज नाग को नक्सलियों ने दी जान से मारने की धमकी, बताया हिंदुत्व और आरएसएस का एजेंट

कमलेश हिरा@कांकेर। जिले के अंतागढ़ विधानसभा के पूर्व भाजपा विधायक भोजराज नाग को नक्सलियों ने जान से मारने की धमकी दी है। धर्मांतरण के विरोध में भोजराज नाग के आंदोलन को गलत बताया है। नक्सलियों ने अपने बयान में भोजराज नाग को हिंदुत्व और आरएसएस का एजेंट बताया है। मृत्यु के बाद कब्रिस्तान का अधिकार संवैधानिक होने की बात कही
बता दे कि पूर्व मंत्री भाजपा के वरिष्ठ नेता विक्रम उसेंडी और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर भी नक्सलियों ने निशाना साधा है। नक्सलियों के उत्तर बस्तर डिविजन के सचिव सुखदेव कोड़ों ने पर्चा जारी किया।