ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

नक्सल उन्मूलन अभियान में 90 लाख इनामी माओवादी ढेर

राजनांदगांव। मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में बुधवार शाम सुरक्षा बलों को नक्सल उन्मूलन अभियान में बड़ी सफलता मिली।

मदनवाड़ा थाना क्षेत्र के रेतेगांव कारेकट्टा पहाड़ में डीआरजी जवानों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी का सदस्य और आरकेबी डिवीजन कमेटी का संस्थापक विजय रेड्डी मारा गया। रेड्डी पर छत्तीसगढ़ में 25 लाख, आंध्र प्रदेश में 20 लाख, तेलंगाना में 20 लाख और महाराष्ट्र में 25 लाख, कुल 90 लाख रुपये का इनाम था।

मुठभेड़ स्थल से विजय रेड्डी की पत्नी रूपी उर्फ माधवी रेड्डी, जो माड क्षेत्र की मेडकी एलओएस कमांडर है, का फोटो भी बरामद हुआ है। विजय रेड्डी लंबे समय से माओवादी गतिविधियों में सक्रिय था और कई राज्यों में हिंसक घटनाओं का मास्टरमाइंड माना जाता था। इसके साथ ही दंडकारण्य डिवीजन कमेटी कमांडर लोकेश सलामे, जिस पर छत्तीसगढ़ में 10 लाख और महाराष्ट्र में 16 लाख रुपये का इनाम घोषित था, के मारे जाने से भी नक्सल संगठन को बड़ा झटका लगा है।

इन दोनों शीर्ष नक्सली नेताओं के खात्मे से मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, महाराष्ट्र के गढ़चिरौली और कांकेर-बस्तर के बीहड़ों में नक्सली नेटवर्क लगभग समाप्ति की ओर है। सुरक्षा बलों का मानना है कि यह सफलता आने वाले समय में क्षेत्र में शांति और विकास की प्रक्रिया को और मजबूती देगी।

Related Articles

Back to top button