Punjab में चला ‘झाड़ू’ का जादू, सीएम चन्नी, नवजोत, कैप्टन अमरिंदर समेत कई दिग्गज पिछड़े

पंजाब। आम आदमी पार्टी को बंपर बहुमत मिल रहा है. वहीं कांग्रेस दूसरे नंबर पर है. इतना ही नहीं सीएम चन्नी, नवजोत सिंह सिद्धू, कैप्टन अमरिंदर सिंह, प्रकाश सिंह बादल जैसे दिग्गज पीछे चल रहे हैं.
चरणजीत सिंह चन्नी (Chamkaur Sahib) पीछे
चरणजीत सिंह चन्नी (Bhadaur) पीछे
नवजोत सिंह सिद्धू (Amritsar East) पीछे
अमरिंदर सिंह (Patiala) पीछे
सुखबीर सिंह बादल (Jalalabad) पीछे
प्रकाश सिंह बादल (Lambi) पीछे
अश्विनी कुमार शर्मा (Pathankot) आगे
सिद्धू मूस वाला (Mansa) पीछे
मालविका सूद (Moga) पीछे
पंजाब में जीत का फायदा AAP को राज्यसभा चुनाव में भी मिलेगा
पंजाब में आम आदमी पार्टी को भारी बहुमत मिलने का फायदा अप्रैल में होने वाले पंजाब की पांच राज्यसभा सीटों के चुनाव में भी मिलेगा. राज्यसभा सांसद प्रताप सिंह बाजवा, शमशेर सिंह दूलो, सुखदेव सिंह ढींडसा, नरेश गुजराल और अंबिका सोनी का कार्यकाल अप्रैल में खत्म हो रहा है. जिसके बाद पंजाब से इन 5 राज्यसभा सीटों पर अप्रैल में चुनाव होने हैं. ऐसे में आम आदमी पार्टी अपने पांच राज्यसभा सदस्यों को आसानी के साथ राज्यसभा में भेज सकती है.