
दंतेश्वर कुमार@बीजापुर। तिमेनार और पोरोवाडा के जंगलों मे पुलिस और माओवादियों के बीच घंटों से मुठभेड़ चल रही है। भैरमगढ़ एरिया कमेटी के माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर डीआरजी और एसटीएफ की संयुक्त कार्यवाही की है। मुठभेड़ में 1 माओवादी ढेर हो गया है। मौके से हथियार, विस्फोटक एवं अन्य माओवादी सामग्री बरामद की गई है। इलाके मे सर्चिंग जारी है। मिरतुर थाना क्षेत्र का मामला है।