छत्तीसगढ़जिले

मरीजों और परिजनों को चिकन चावल का वितरण, बजरंग दल का विरोध, सीएमएचओ ने व्यक्त की नाराजगी

बिपत सारथी@पेंड्रा। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दिन अज्ञात लोगों के द्वारा जिला अस्पताल में मरीजों और परिजनों को चिकन चावल का वितरण किया गया। जानकारी मिलते ही बजरंग दल के कार्यकर्त्ता जिला अस्पताल पहुंचे। सीएमएचओ के समक्ष नाराजगी व्यक्त करते हुये आपत्ति दर्ज करायी।

जिला अस्पताल में आज 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दिन अज्ञात लोगों के द्वारा मरीजों और परिजनों को चिकन भात वितरण करने का मामला सामने आने के बाद माहौल गर्म हो गया है। दरअसल आज जब जिला प्रशासन के द्वारा जिला चिकित्सालय के सामने गुरूकुल मैदान में आजादी का पर्व मनाया जा रहा था। उसी दौरान जिला अस्पताल में कुछ अज्ञात लोग खाने पीने का सामान वितरित करने एक गाड़ी में पहुंचे और खाने का वितरण कर रहे थे कि इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने जब देखा कि मरीजों और परिजनों को मुर्गा भात बांटा जा रहा है तो इसका विरोध भी किया और इसका वीडियो भी बना लिया तब खाना बांटने आए लोग वहां से चले गये। इस मामले की जानकारी जिला प्रशासन को हुयी तब सीएमएचओ रामेश्वर शर्मा जोकि सिविल सर्जन के प्रभार में भी है वो पहुंचे और स्टॉफ से मामले की जानकारी ली और पुष्टि होने पर गौरेला थाना में इसकी लिखित शिकायत भेजी और एफआईआर के लिये कहा। वहीं सावन के महीने में और स्वतंत्रता दिवस के दिन सरकारी जिला अस्पताल में मुर्गा भात बांटने की जानकारी बजरंग दल और दूसरे संगठनों को हुयी तो वो जिला अस्पताल पहुंचे और सीएमएचओ के समक्ष नाराजगी व्यक्त करते हुये आपत्ति दर्ज करायी। वहीं इस मामले में सूचना पर जहां गौरेला पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज इत्यादि खंगाले जा रहे हैं वहीं सीएमएचओ रामेश्वर शर्मा ने कहा है कि किसी को भी अस्पताल में इस प्रकार खाना बांटने की परमिशन नहीं दी गयी है और खाना बांटने वाले लोग मुख्य गेट से नहीं आये है जहां सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं उन्होने बाजू में स्थित छोटे दरवाजे से आए थे….

Related Articles

Back to top button