रायपुर। छत्तीसगढ़ के वाणिज्य और उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने मुंबई में हुए ‘इंडिया स्टील 2025’ सम्मेलन में हिस्सा लिया। इस मौके पर उन्होंने देश-विदेश के उद्योगपतियों से मुलाकात की और छत्तीसगढ़ में निवेश के फायदे बताए।
मंत्री देवांगन ने कहा, कि छत्तीसगढ़ तेजी से इस्पात (स्टील) उत्पादन का बड़ा केंद्र बन रहा है। राज्य सरकार ने पारदर्शी नीतियां बनाई हैं जिससे निवेश करना आसान हो गया है। उद्योगों को सरकार की ओर से कई प्रोत्साहन योजनाएं दी जा रही हैं। देश और दुनिया के निवेशकों को छत्तीसगढ़ आने का न्योता दिया। मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ अब सिर्फ कृषि या खनिज राज्य नहीं रहा, बल्कि यह बड़े उद्योगों के लिए भी पसंदीदा जगह बन रहा है।