Chhattisgarh

IAS एसोसिएशन के अध्यक्ष बने मनोज कुमार पिंगुआ, आर.प्रसन्ना महासचिव, नए पदाधिकारियों की घोषणा

रायपुर। IAS एसोसिएशन के नए पदाधिकारियों की घोषणा की गई है, मनोज कुमार पिंगुआ IAS एसोसिएशन के अध्यक्ष बनाए गए हैं। रीता शांडिल्य उपाध्यक्ष,आर.प्रसन्ना महासचिव बने हैं। संयुक्त सचिव धनंजय देवांगन व अय्याज तम्बोली शारदा वर्मा को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। हिम शिखर गुप्ता सांस्कृतिक सचिव बनाए गए हैं।

Chhattisgarh: 3 मंत्रियों की प्रेस कॉन्फ्रेंस और कवर्धा हिंसा पर सत्ता पक्ष का विपक्ष पर ये वार…पढ़िए

IAS एसोसिएशन में खेल सचिव की जिम्मेदारी केसी देवसेनापति संभालेंगे। निरंजन दास, रीना बाबा साहेब कंगाले, अन्बलगन पी., अंकित आनंद, नीरज कुमार बंसोड़, कार्तिकेय गोयल IAS एसोसिएशन में कार्यकारी सदस्य होंगे।

Related Articles

Back to top button