मन की बात: पीएम मोदी ने मतदाता दिवस की दी शुभकामनाएं, कहा– नए वोटर्स के लिए मिठाई बांटें; भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम

दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ‘मन की बात’ के 130वें एपिसोड में देशवासियों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मतदाता लोकतंत्र की आत्मा होते हैं।
पीएम ने लोगों से अपील की कि जब कोई युवा पहली बार वोटर बने, तो उसे बधाई दी जाए और मिठाई बांटी जाए, ताकि मतदान के प्रति जागरूकता और उत्साह बढ़े।
पीएम मोदी ने कहा कि जैसे जन्मदिन मनाया जाता है, वैसे ही नए वोटर बनने का जश्न भी पूरे मोहल्ले, गांव या शहर में मनाया जाना चाहिए। इससे यह भावना मजबूत होगी कि वोट देना कितना महत्वपूर्ण है। इससे पहले पीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर भी मतदाता दिवस से जुड़ा संदेश साझा किया था।
कार्यक्रम में पीएम ने भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम की सराहना करते हुए कहा कि आज भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम बन चुका है।
उन्होंने कहा कि आज AI, स्पेस, न्यूक्लियर एनर्जी, सेमीकंडक्टर, ग्रीन हाइड्रोजन, मोबिलिटी और बायोटेक्नोलॉजी जैसे हर सेक्टर में भारतीय स्टार्टअप काम कर रहे हैं। पीएम ने स्टार्टअप से जुड़े युवाओं को सैल्यूट करते हुए उन्हें देश का भविष्य बताया।
प्रधानमंत्री ने ‘क्वालिटी’ पर जोर देते हुए कहा कि इंडियन प्रोडक्ट का मतलब ही क्वालिटी होना चाहिए। उन्होंने संकल्प लेने की बात कही कि गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ की तमसा नदी और आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में जल संरक्षण के प्रयासों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि जनभागीदारी से नदियों और जलाशयों को नया जीवन मिल रहा है।
पर्यावरण संरक्षण को लेकर उन्होंने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान का जिक्र करते हुए बताया कि अब तक देश में 200 करोड़ से ज्यादा पेड़ लगाए जा चुके हैं।





