Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
देश - विदेश

Manish Gupta murder case: आरोपी पुलिस इंस्पेक्टर के मकान पर चला बुलडोजर, तिहाड़ जेल में बंद

लखनऊ। मनीष गुप्ता हत्याकांड केस में तिहाड़ जेल में बंद आरोपी पुलिस इंस्पेक्टर जगत नारायण सिंह के मकान पर बुलडोजर चला है. जानकारी के मुताबिक, जगत नारायण सिंह ने लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) से बिना नक्शा पास कराए 3 मंजिल मकान बनवाया था. जिसको लेकर एलडीए ने कई बार जगत नारायण सिंह के यहां नोटिस भी दिया था. जब कोई जवाब नहीं मिला तो एलडीए की टीम मकान गिराने पहुंची.. इसके बाद बुलडोजर से जगत नारायण के मकान को ढहा दिया गया. बता दें कि बीते साल गोरखपुर में कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी.

जगत नारायण सिंह का यह मकान चिनहट थाना क्षेत्र में है. गोरखपुर के कृष्णा पैलेस होटल में व्यापारी मनीष गुप्ता हत्याकांड में जगत नारायण सिंह समेत छह पुलिसकर्मी जेल में है.

कैसे हुई थी मनीष गुप्ता की मौत

चार्जशीट में आरोप लगाया गया है कि 27 सितंबर को रामगढ़ ताल इंस्पेक्टर जगत नारायण सिंह, फलमंडी पुलिस चौकी प्रभारी उप निरीक्षक अक्षय मिश्रा, विजय यादव और तीन अन्य पुलिसकर्मी कथित रूप से होटल के कमरे में घुस गए थे. यहां मृतक व्यवसायी मनीष गुप्ता अपने दोस्तों के साथ थे. पुलिसकर्मियों ने कथित तौर पर एक बहस के बाद उनकी पिटाई कर दी.

Related Articles

Back to top button