देश - विदेश

मणिपुर हिंसा: एक्शन में CBI, 6 पर एफआईआर और 10 लोगों की मौत

नई दिल्ली। केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) ने हिंसा के इस मामले में 6 एफआईआर दर्ज कर दी हैं और 10 लोगों को गिरफ्तार भी किया है. इसके अलावा राज्य से बाहर ट्रायल चलाने की तैयारी है.कहा जा रहा है कि सीबीआई सामूहिक दुष्कर्म (वायरल वीडियो मामला) की घटना के संबंध में नई एफआईआर (सातवीं एफआईआर) दर्ज करेगी.

कोर्ट में सौंपा है हलफनामा

आपको बता दें कि मणिपुर में 86 दिन से हिंसा की घटनाएं देखने को मिल रही हैं. इस बीच, केंद्र ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट को बताया कि हमने मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र परेड कराए जाने के मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी है. गृह मंत्रालय ने अपने सचिव अजय कुमार भल्ला के माध्यम से शीर्ष अदालत में एक हलफनामा दायर किया है, जिसमें समयबद्ध तरीके से सुनवाई पूरी करने के लिए सुप्रीम कोर्ट से मामले की सुनवाई को मणिपुर से बाहर ट्रांसफर करने का आग्रह किया है.

Related Articles

Back to top button