छत्तीसगढ़

तलवार से केक काटने वाला युवक गिरफ्तार, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ था वायरल, आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई

रायपुर। राजधानी रायपुर में एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह सड़क पर खड़े होकर तलवार से केक काटता हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो में वह दोस्तों के कंधे पर बैठकर हवा में तलवार लहराते हुए भी नजर आ रहा है। पुलिस ने इस वीडियो के आधार पर गोगांव निवासी डिगेश्वर पटेल उर्फ विक्की को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और तलवार को जब्त कर लिया है।

यह वीडियो 22 दिसंबर को गोगांव इलाके का है, जिसमें विक्की पटेल ने इसे अपने सोशल मीडिया आईडी “बॉस” से अपलोड किया था। वीडियो में विक्की सड़क पर तलवार से अपने सामने रखे केक को काटते हुए दिख रहा है, जबकि वहां करीब दो-तीन दर्जन लड़के भी मौजूद थे। इसके बाद सभी लोग तेज धुमाल की आवाज में नाचते हुए दिखाई दे रहे थे। पुलिस ने इस वीडियो की जांच करते हुए विक्की को गिरफ्तार किया और मामले की आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button