देश - विदेश

Kashmir में भारतीय सेना के ‘शौर्य दिवस’ समारोह में पहुँचेगे राजनाथ सिंह, पाकिस्तान ने बताया ‘ब्लैक डे’

नई दिल्ली। भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज ‘शौर्य दिवस’ के मौक़े पर श्रीनगर में सैनिकों से मुलाक़ात करेंगे.

राजनाथ सिंह ने ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी है.

1947-48 के युद्ध के दौरान भारतीय सेना के श्रीनगर में उतरने के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्‍य पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.

उन्होंने ट्वीट किया है, “आज 27 अक्टूबर को, शौर्य दिवस के मौक़े पर भारतीय सेना की ओर से आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए मैं श्रीनगर में रहूंगा. इसके बाद मैं दो दिनों के दौरे लद्दाख दौरे पर रहूंगा.”

एक ओर जहां भारत में शौर्य दिवस मनाया जाएगा, वहीं पाकिस्तान के पीएम शाहबाज़ शरीफ़ ने ट्वीट करके कहा है कि आज पाकिस्तान में ब्लैक-डे मनाया जाता है.

उन्होंने ट्वीट किया है, “27 अक्टूबर को ब्लैक डे के रूप में मनाया जाता है. 1947 में वो दिन जब भारत ने ग़ैर-क़ानूनी तरीक़े से, अनैतिक तरीक़े से और जबरन जम्मू और कश्मीर पर कब्ज़ा कर लिया था. यह दिन कश्मीरियों के साहस और सामर्थ्य का एक दस्तावेज़ है, जो उन्होंने 75 सालों में कब्ज़ा करने वाली ताक़तों के सामने खड़े होकर दिखाया है.”

Related Articles

Back to top button