माल्या–ललित मोदी का VIDEO वायरल: खुद को बताया भारत के ‘दो सबसे बड़े भगोड़े’

दिल्ली। भारत से फरार चल रहे आर्थिक अपराधियों विजय माल्या और आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
वीडियो माल्या के जन्मदिन का बताया जा रहा है, जिसे ललित मोदी ने 22 दिसंबर को अपने अकाउंट पर पोस्ट किया। इसमें ललित खुद और माल्या को “भारत के दो सबसे बड़े भगोड़े” बताते हुए नजर आते हैं।
वीडियो में माल्या अपनी पार्टनर पिंकी लालवानी के साथ मुस्कुराते दिखाई दे रहे हैं। पोस्ट के साथ ललित ने लिखा- “चलो, फिर से इंटरनेट हिला देते हैं, खासकर आप मीडिया वालों के लिए, जलते रहिए।”
वीडियो के सामने आते ही देशभर में इसकी तीखी प्रतिक्रिया हुई। इसी बीच बॉम्बे हाईकोर्ट में मंगलवार को विजय माल्या की याचिका पर सुनवाई हुई, जिसमें उन्होंने खुद को भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित किए जाने के आदेश को चुनौती दी है। चीफ जस्टिस श्री चंद्रशेखर और जस्टिस गौतम अंखाड की बेंच ने माल्या के वकील से सीधा सवाल किया कि वह भारत कब लौटेंगे।
कोर्ट ने टिप्पणी की कि माल्या इस समय भारतीय न्यायालयों के अधिकार क्षेत्र से बाहर हैं, इसलिए उनकी याचिका पर सुनवाई करना संभव नहीं है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर से पेश हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि विदेश में बैठकर भारतीय कानून को चुनौती देने की अनुमति नहीं दी जा सकती। उन्होंने यह भी बताया कि माल्या के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया अंतिम चरण में है।
माल्या के वकील ने दलील दी कि बैंकों की बड़ी राशि वसूल हो चुकी है, लेकिन अदालत ने साफ किया कि आर्थिक देनदारी की वसूली से आपराधिक जिम्मेदारी समाप्त नहीं हो जाती। मामले की अगली सुनवाई 12 फरवरी को तय की गई है।
गौरतलब है कि विजय माल्या 2016 से ब्रिटेन में रह रहा है और 2019 में उसे भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित किया गया था, जबकि ललित मोदी 2010 से विदेश में है और उस पर टैक्स चोरी, मनी लॉन्ड्रिंग और आईपीएल में भ्रष्टाचार जैसे गंभीर आरोप हैं।





