छत्तीसगढ़रायगढ़

करंट की चपेट में आने से नर हाथी की मौत, तीन माह के भीतर 6 जंगली हाथियों की गई जान

नितिन@रायगढ़। वन मंडल धरमजयगढ़ में लगातार एक के बाद एक जंगली हाथियों की मौतों का सिलसिला जारी है। बताया जा रहा है पिछले तीन माह के भीतर 6 जंगली हाथी काल के मुंह में समा चुके है। इस तरह धरमजयगढ़ वनमण्डल एक तरह से हाथियों के लिए कब्रगाह बनता जा रहा है।

इसी क्रम में बीते कल फिर एक व्यस्क नर हाथी की मौत की सूचना धरमजयगढ़ रेंज के बायसी और नरकालो जंगल के बीच से आ रही है। यहां गांव के बाहर खेतों से गुजरे 11 केबी करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से हाथी की मौत होने की जानकारी मिल रही है। खेतों के बीच 11 केवी का तार बेहद नीचे से गुजरा है। रात को यहां से निकल रहा हाथी तार के संपर्क में आ गया। जिससे मौके पर ही हाथी की दर्दनाक मौत हो गई।

आपको बता दे कि विद्युत तार मानक ऊंचाई से नीचे होने के कारण यह घटना हुई है,बहरहाल घटना की सूचना पाने के घंटों बाद मौके पर वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी पहुंचे। उन्होंने हाथी के शव का पी एम किया। साथ ही आगे की  कार्यवाही में लग गए।

Related Articles

Back to top button