Hospital से डिस्चार्ज हुईं मलाइका, कार एक्सीडेंट के बाद अस्पताल में चल रहा था इलाज

मुंबई। मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora accident)के फैंस के लिए एक गुड न्यूज सामने आई है. एक्ट्रेस को आज सुबह हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. दरअसल, कार एक्सीडेंट के बाद एक्ट्रेस को ऑब्जर्वेशन में रखा गया था. हालांकि, तबीयत में सुधार देखते हुए अब उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी मिली गई है.
मलाइका अरोड़ा के करीबी दोस्त ने इंडिया टुडे को बताया था कि मलाइका अरोड़ा को टांके आए हैं और वह अब ठीक महसूस कर रही हैं. हालांकि, मलाइका अरोड़ा अपने इस एक्सीडेंट से थोड़े शॉक में चली गई हैं. अब वह बेहतर हैं. उन्हें सिर पर कुछ ज्यादा चोट नहीं आई है.
बता दें कि मलाइका अरोड़ा का जब एक्सीडेंट हुआ था तो वह अपनी रेंज रोवर गाड़ी में थीं. दो गाड़ियों के बीच उनकी गाड़ी फंसी और एक्सीडेंट हुआ. लेकिन कहते हैं ना कि अंत भला तो सब भला. मलाइका के डिस्चार्ज होने से उनके फैंस के चेहरों पर एक बार फिर मुस्कुराहट लौट आई है.