ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

मकर संक्रांति भारतीय संस्कृति, एकजुटता और समृद्धि का प्रतीक: सीएम साय

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बलरामपुर जिले में आयोजित तीन दिवसीय तातापानी महोत्सव का भव्य शुभारंभ किया। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर उन्होंने कहा कि यह पर्व सूर्य उपासना का प्रतीक है और भारतीय संस्कृति, सामाजिक एकजुटता तथा समृद्धि का संदेश देता है। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को मकर संक्रांति, लोहड़ी और पोंगल की शुभकामनाएं दीं।

मुख्यमंत्री साय ने तपेश्वर महादेव मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने तातापानी महोत्सव के आयोजन के लिए प्रतिवर्ष 25 लाख रुपये की स्थायी राशि देने की घोषणा की, जिससे आस्था, पर्यटन और स्थानीय संस्कृति को मजबूती मिलेगी। इस अवसर पर उन्होंने 667 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार जनता से किए गए वादों को पूरी प्रतिबद्धता के साथ पूरा कर रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना, महतारी वंदन योजना और भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना से लाखों लोगों को लाभ मिल रहा है। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने बच्चों के साथ पतंग उड़ाकर मकर संक्रांति मनाई और मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 200 नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर कृषि मंत्री रामविचार नेताम सहित अनेक जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button