बिलासपुर में बड़ा रेल हादसा: पैसेंजर-मालगाड़ी में टक्कर, 6 लोगों की मौत की आशंका

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मंगवलवार को कोरबा पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी के बीच भीषण टक्कर हो गई। शुरुआती जानकारी के अनुसार, हादसे में 6 लोगों की मौत की खबर है, जबकि कई यात्री घायल बताए जा रहे हैं। हादसा इतना जोरदार था कि दोनों ट्रेनों के डिब्बे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है।
मौके पर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी, इंजीनियर और रेस्क्यू टीम पहुंच चुकी हैं। स्थानीय पुलिस और जिला प्रशासन भी बचाव अभियान में जुटा है। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है। रेलवे ने मेडिकल यूनिट और आपदा राहत टीम को तत्काल मौके पर भेजा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर के बाद कई यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। हादसे का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन रेलवे ने जांच के आदेश दे दिए हैं। प्राथमिक रूप से सिग्नल फेल्योर या मानवीय गलती की संभावना जताई जा रही है।
हादसे के बाद बिलासपुर-कटनी रेल सेक्शन पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह बाधित हो गया है। कई ट्रेनों को रद्द या डायवर्ट कर दिया गया है। ओवरहेड वायर और सिग्नल सिस्टम को नुकसान पहुंचने से मरम्मत कार्य में समय लग सकता है।
रेल मंत्री ने घटना पर गहरा शोक जताया है और पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया है। वहीं रेलवे प्रशासन ने कहा है कि हादसे की पूरी जांच की जाएगी और जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई होगी।



