बीजापुर में सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता: मुठभेड़ में 6 नक्सली ढेर, बुच्चन्ना और पापाराव की पत्नी उर्मिला मारी गईं

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में 11 नवंबर को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में छह नक्सली मारे गए। इनमें दो की पहचान की जा चुकी है। मद्देड़ एरिया कमेटी का इंचार्ज बुच्चन्ना और शीर्ष नक्सली लीडर पापा राव की पत्नी उर्मिला। बताया जा रहा है कि पापा राव इस बार भी मौके से भागने में सफल रहा।
यह मुठभेड़ छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सीमा पर हुई, जहां तीन महिला नक्सली भी मारी गईं। शेष चार शवों की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। इस कार्रवाई के बाद बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि ऑपरेशन पूरी तरह सफल रहा और मुठभेड़ स्थल से ऑटोमैटिक हथियार, नक्सल साहित्य और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है।
ऑपरेशन के बाद का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें DRG के जवान जंगल से नक्सलियों के शव ढोकर लाते दिखाई दे रहे हैं। जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों को क्षेत्र में करीब 20 नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद तीन दिनों तक चले अभियान के दौरान फोर्स ने इलाके को घेर लिया और 11 नवंबर को छह नक्सलियों को मार गिराया।
यह मुठभेड़ मिशन 2026 के तहत अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। इस ऑपरेशन के बाद नक्सल संगठन को गहरा झटका लगा है। भैरमगढ़, गंगालूर और मद्देड़—तीनों एरिया कमेटियां अब खाली हो चुकी हैं। भैरमगढ़ के कमलू और गंगालूर के दिनेश मोढियम के आत्मसमर्पण के बाद अब बुच्चन्ना के मारे जाने से नक्सली नेतृत्व पूरी तरह कमजोर पड़ गया है।
अधिकारियों का कहना है कि अब जिले में केवल एक-दो एरिया ही ऐसे बचे हैं जहां नक्सली सक्रिय हैं। सुरक्षा बलों का अभियान आगे भी जारी रहेगा।





