देश - विदेश

बड़ा सड़क हादसा, 300 फीट गहरी खाई में गिरी बस, 36 की मौत, 19 लोग घायल

डोंडा

 एक बस अनियंत्रित होकर करीब 300 फीट गहरी खाई में जा गिरी है। इस हादसे में 36 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है और कुछ अन्य घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

हादसे का पता चलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस को भी सूचित किया गया। घायलों को इलाज के लिए जीएमसी डोडा ले जाया जा गया है। इनमें से भी कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। ऐसे में मरने वालों का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है। दो घायलों की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें जीएमसी जम्मू के लिए रेफर किया गया, लेकिन उनकी रास्ते में ही मौत हो गई।

Related Articles

Back to top button