ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

रायपुर पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 6 थाना प्रभारियों का तबादला

रायपुर। राजधानी रायपुर पुलिस विभाग में एक बार फिर से बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। इस बार कुल 6 थाना प्रभारियों को बदला गया है। इसके लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रायपुर डॉ. लाल उमेद सिंह ने आदेश जारी किया है, जो तत्काल प्रभाव से लागू होगा।

जारी आदेश के अनुसार, कोतवाली थाना प्रभारी अजीत सिंह राजपूत को हटाकर आर.ए. केंद्र भेजा गया है। उनकी जगह डीडी नगर थाना प्रभारी रहे शिव नारायण सिंह को कोतवाली का नया प्रभारी बनाया गया है। वहीं मौदहापारा थाना प्रभारी रविन्द्र सिंह को डीडी नगर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनके स्थान पर मुकेश शर्मा को आर.ए. केंद्र से स्थानांतरित कर मौदहापारा थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है।

इसके अलावा, मनीष तिवारी को आर.ए. केंद्र से हटाकर माना थाना प्रभारी की कमान दी गई है। साथ ही शील आदित्य कुमार सिंह को परिवहन से स्थानांतरित कर पुरानी बस्ती थाना प्रभारी बनाया गया है।

पुलिस विभाग में इस तरह का फेरबदल अक्सर प्रशासनिक व्यवस्था को और बेहतर बनाने और कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के लिए किया जाता है। रायपुर जैसे बड़े शहर में लगातार बदलते हालात और अपराध की चुनौतियों को देखते हुए थाना प्रभारियों की नई जिम्मेदारी बेहद अहम मानी जा रही है।

फिलहाल, राजधानी में हुए इस तबादले को लेकर पुलिस महकमे के साथ-साथ आम लोगों की भी निगाहें नए प्रभारियों के कामकाज पर टिकी रहेंगी। नए थाना प्रभारियों से उम्मीद की जा रही है कि वे अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी तत्परता से करेंगे और शहर की सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाएंगे।

Related Articles

Back to top button