रायपुर। (Raipur) राजधानी में बड़ी संख्या में पुलिस विभाग में फेरबदल किया गया है। 22 थाना प्रभारियों को इधर से उधर किया गया। जिनमें 20 निरीक्षक और 2 उप निरीक्षक सम्मिलत हैं.
गौरतलब है कि राजधानी में क्राइम का ग्राफ बढ़ गया है। राजधानी के चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात हैं, इसके बावजूद चाकूबाजी, लूट जैसी घटनाएं बढ़ी हैं. जिस पर लगाम लगाने में पुलिस विभाग फेल हो रहा हैं. ऐसे में एसपी अजय यादव ने थाना प्रभारियों का फेरबदल कर एक कड़ा संदेश दिया हैं.