
नितिन@रायगढ़। जिले के किरोड़ीमल नगर रेलवे स्टेशन के पास बड़ी रेल दुर्घटना होते_होते टल गई. बताया जा रहा है कि कुछ देर पहले करीब 9 बजे जिंदल प्लांट की तरफ जा रही मालगाड़ी जो कि लोडिंग होने जा रही थी.. रास्ते पर ही डीरेल हो गई..माल गाड़ी का एक डब्बा पटरी से उतर गया था,,ठीक उसी समय दूसरी पटरी से टिटलागढ़ पैसेंजर गुजर रही थी। हालाकि डिरेल हुआ मालगाड़ी का डब्बा अपनी पटरी से दूसरी तरफ पलट नहीं पाया था। जिससे कोई हादसा नहीं हुआ। हालाकि घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे की बचाव टीम मौके पर आ पहुंची. और डिरेल डब्बे को वापस पटरी पर लाने का काम शुरू किया। समाचार लिखे जाने तक मौके पर बचाव कार्य जारी है।