छत्तीसगढ़जिले

Marwahi में बदला मौसम का मिजाज, तेज आंधी तूफान कई जगह गिरे पेड़, शहर सहित करीब 100 गांव में बिजली भी गुल


बिपत सारथी@गौरेला पेंड्रा मरवाही। जिले में आज दोपहर के बाद एकाएक मौसम में बदलाव हुआ । हल्की बारिश और तेज आंधी तूफान के कारण यहां करीब 6 कारों पर पेड़ गिरे और चार घरों पर भी पेड़ों को गिरने से नुकसान पहुंचा।

तेज आंधी तूफान के चलते करीब 2 दर्जन से अधिक घरों के तीन छप्पर भी उड़ गए और पेंड्रा से मनेंद्रगढ़ कोरबा और चिरमिरी जाने वाले मुख्य मार्ग में करीब आधा दर्जन स्थानों पर पेड़ गिर जाने के कारण आवागमन पूरी तरीके से बाधित हो गया और दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई।

वही पेंड्रा शहर सहित करीब 100 गांव में बिजली भी गुल हो गई है और हर तरफ तबाही का आलम नजर आ रहा है।

Related Articles

Back to top button