
राज्य में अधिकारियों को फेरबदल को लेकर बड़ा फैसला लिया है। शासन ने मंगलवार देर रात सात आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। इनमें लखीमपुर खीरी और सहारनपुर में नए मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) तैनात किये गए हैं। विशेष सचिव कृषि रहे रवि रंजन को विशेष सचिव आईटी एवं इलेक्ट्रानिक्स के पद पर भेजने के साथ प्रबंध निदेशक यूपी इलेकट्रानिक्स कॉरपोरेशन बनाया गया है।
मिली ये जिम्मेदारी
सीडीओ लखीमपुर खीरी रहे अनिल कुमार सिंह को विशेष सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास नियुक्त किया गया है। सीडीओ सहारनपुर रहे विजय कुमार अब विशेष सचिव भूतत्व एवं खनिकर्म होंगे। बांदा में एडीएम वित्त एवं राजस्व रहे उमाकांत त्रिपाठी को अपर आयुक्त झांसी मंडल तैनात किया गया है।
इन जिलों में हुई तैनाती
प्रतीक्षारत रहीं जसजीत कौर को अपर आयुक्त मेरठ मंडल बनाया गया है। बाराबंकी में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रहे सुमित राजेश महाजन को सीडीओ लखीमपुर खीरी तथा कन्नौज में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पवन कुमार मीणा को सीडीओ सहारनपुर के पद पर भेजा गया है।