गरियाबंद

Big Success: 5 अन्तर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार, उदंती अभ्यारण्य में 2 तेंदुए के खाल के साथ पकड़ाए, वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, ओडिशा से लाकर बेचने के फिराक में थे आरोपी

रवि तिवारी@गरियाबंद। (Big Success) उदंती अभ्यारण्य क्षेत्र में वन विभाग की टीम ने दो तेंदुए के खाल के साथ 5 अन्तर्राजीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। (Big Success) गिरफ्तार किए गए आरोपी ओडिशा से तेंदुए की खाल को लाकर बेचने की फिराक में थे। मुखबिर की सूचना पर वन विभाग ने ये बड़ी कार्यवाही की है ।

Chhattisgarh: रामजी का मंदिर लोहे से नहीं पत्थरों से बनेगा, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री ने क्या कहा…पढि़ए

(Big Success) गरियाबंद के उपनिदेशक उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व आयुष जैन के निर्देशन में वनविभाग की एन्टी पोचिंग टीम संदिग्धों पर नजर बनाए हुए थे। मगर छत्तीसगढ़ ओडिशा के सीमा से इलाका लगा होने के चलते ओडिशा के वन विभाग को भी अलर्ट किया गया था। इस दौरान उत्तर उदंती मैनपुर वनपरिक्षेत्र के बरगवां जांगड़ा के जंगलों में 5 व्यक्ति दो मोटरसाइकल में दो तेंदुए की खाल को बेचने की फिराक में थे।

Big Breaking: ‘कोई भी आदिवासी अब नहीं रहेगा भूमिहीन’,मिलेगा वन भूमि अधिकार पट्टा, मंत्री कवासी लखमा का बड़ा बयान

तभी उदंती वनविभाग की एन्टी पोचिंग टीम और ओडिशा के सीनापाली वनविभाग की टीम ने आरोपियों को घेराबंदी कर धर दबोचा और इनके पास से दो तेंदुए का खाल बरामाद कर लिया है। एक तेंदुए का खाल बडा है, जबकि एक का साइज छोटा बताया जा रहा है।

सभी गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही किया गया है, बता दें पिछले कुछ महीनों से गरियाबंद जिले में वन्य जीवों की तस्करी लगातार बढ़ी है। वनविभाग और पुलिस के द्वारा समय समय पर कार्यवाही भी की जाती रही है। बावजूद इसके तस्करी के मामलों में कमी नही दिखाई दे रही है ।

Related Articles

Back to top button