छत्तीसगढ़सरगुजा-अंबिकापुर

नवजात शिशुओं के मौत मामले में बड़ी कार्यवाही, तत्कालीन विभागाध्यक्ष को पद से हटाते हुए कारण बताओ नोटिस जारी

शिव शंकर साहनी@अम्बिकापुर। राजमाता देवेंद्र कुमारी सिंह देव चिकित्सा महाविद्यालय में नवजात शिशुओं के मौत के मामले में एक और बड़ी कार्यवाही हुई है। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव के निर्देश पर सिम्स बिलासपुर के शिशु रोग विशेषज्ञ सहायक प्रध्यपक डॉ समीर जैन का स्थानांतरण अम्बिकापुर मेडिकल कालेज कर शिशु रोग विभाग का विभागाध्यक्ष बनाया गया है। शिशु रोग विभाग की सहायक प्राध्यापक और तत्कालीन विभागाध्यक्ष डॉ सुमन तिर्की की एक वेतन वृद्धि भी रोकी गयी है। उन्हें विभागाध्यक्ष पद से हटाते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। संतोषजनक जवाब न मिलने की स्थिति में कार्यवाही की गई है।

उल्लेखनीय है कि बीते 5 दिसम्बर को देवेंद्र कुमारी सिंह देव चिकित्सा महाविद्यालय में 4 नवजात शिशुओं की मौत हो गयी थी।स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने मामले में कड़ा कार्यवाही का संकेत दिया है। चिकित्सको की लापरवाही सामने आने पर निरन्तर कार्यवाही हो रही है । दो चिकित्सको के निलंबन, शिशुरोग विभाग का विभागाध्यक्ष एवम सीएस को बदलने की कार्यवाही की जा चुकी है।

Related Articles

Back to top button