देश - विदेश

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले ATS की बड़ी कार्रवाई, पकड़े गए दो संदिग्ध व्यक्ति; इस गैंग से है नाता

लखनऊ। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। चप्पे-चप्पे पर अर्धसैनिक बलों और पुलिस के जवान तैनात हैं। इसी का नतीजा है कि ATS ने दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। ATS ने धर्मवीर और एक अन्य को पकड़ा है। दोनों संदिग्ध सुक्खा दुनके, अर्श डल्ला गैंग के सदस्य बताए जा रहे हैं। अर्श डल्ला को भारत सरकार ने आतंकी घोषित किया है। इन दोनों व्यक्तियों से ATS पूछताछ कर रही है।

पुलिस और अर्धसैनिक बलों के 11,000 जवान तैनात
मुख्य समारोह से पहले पुलिस और अर्धसैनिक बलों के 11,000 जवान तैनात किये गए हैं। वीआईपी सुरक्षा के लिए तीन डीआईजी, 17 एसपी, 40 एएसपी, 82 डीएसपी, 90 इंस्पेक्टर के साथ 1,000 से ज्यादा कान्सटेबल और 4 कंपनी पीएसी को तैनात किया गया है। आईजी प्रवीण कुमार ने बताया कि कार्यक्रम को देखते हुए और फोर्स को बढ़ाया जा रहा है। किसी भी स्थिति में चूक की कोई गुंजाइश न रहे, इसके लिए सुरक्षा कार्य में लगी सभी एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय हो, इस पर भी फोकस किया जा रहा है। चाक-चौबंद रेल सुरक्षा के लिए भी विशेष इंतजाम किए गए हैं। श्रद्धालुओं को दर्शनीय स्थलों की जानकारी देने के लिए 250 पुलिस गाइड की तैनाती की गई है।

Related Articles

Back to top button