छत्तीसगढ़ तेलंगाना बॉर्डर पर नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, माओवादियों के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक, नक्सली कमांडर हिड़मा के मारे जाने की खबर

रायपुर। छत्तीसगढ़ तेलंगाना बॉर्डर पर नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की खबर मिल रही है. बताया जा रहा है कि नक्सलियों के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक की गई है. इस ऑपरेशन में नक्सली कमांडर हिड़मा के मारे जाने की खबर है.

जानकरी के मुताबिक बीजापुर सुकमा और तेलंगाना की सीमा पर एयर स्ट्राइक की खबर बताई जा रही है. नक्सली कमांडर हिड़मा को टारगेट कर ऑपरेशन लॉन्च करने की बात सामने आई है. इस ऑपरेशन में टॉप नक्सल कमांडर हिड़मा के मारे जाने की खबर है. ऑपरेशन में हेलीकॉप्टर के इस्तेमाल की बात कही जा रही है. हालांकि अभी तक इस खबर की पुष्टि न तो तेलंगाना से की गई है. न ही छत्तीसगढ़ पुलिस के अधिकारी इस खबर पर कोई बात कह रहे हैं.

Exit mobile version