ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

जांजगीर-चांपा में खनिज माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई, जिला टास्क फोर्स ने 31 वाहन जब्त किए

जांजगीर-चांपा। जिले में अवैध खनिज उत्खनन और परिवहन के खिलाफ जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। जिला टास्क फोर्स की टीम ने एक विशेष अभियान चलाते हुए कुल 31 वाहनों को जब्त किया है। इनमें 25 ट्रैक्टर, 2 हाइवा और 4 जेसीबी मशीनें शामिल हैं, जो बिना अनुमति के रेत का अवैध परिवहन कर रही थीं।

अभियान के दौरान टीम ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अचानक दबिश दी और अवैध रेत खनन में लिप्त वाहनों को पकड़ा। बताया गया कि ये वाहन रेत को बिना वैध दस्तावेज और रॉयल्टी के परिवहन कर रहे थे। टास्क फोर्स ने मौके पर ही वाहनों को राजस्व एवं खनिज विभाग के सुपुर्द किया और संबंधित चालकों व मालिकों के खिलाफ खनिज (अवैध उत्खनन एवं परिवहन) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।

यह कार्रवाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मंशा और राज्य सरकार की ‘जीरो टॉलरेंस नीति’ के तहत की गई है। सरकार ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि किसी भी सूरत में अवैध रेत उत्खनन और खनन माफियाओं को बख्शा नहीं जाएगा। जिला प्रशासन ने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और ऐसे मामलों पर सख्त निगरानी रखी जाएगी।

जिला कलेक्टर ने टास्क फोर्स की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि अवैध खनन से न केवल सरकारी राजस्व को नुकसान पहुंचता है, बल्कि पर्यावरणीय असंतुलन भी बढ़ता है। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि वे अवैध खनन की जानकारी तुरंत प्रशासन को दें, ताकि कार्रवाई की जा सके।

Related Articles

Back to top button