मलबा बीनने के दौरान बड़ा हादसा, 16 साल का बच्चा आया चपेट में, शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए रवाना

गयानाथ@कोरबा। बालको प्लांट से निकलने वाले मलबे को बेलगिरी बस्ती के पास डंप किया जा रहा है। मलबे से लोहा निकालने बस्ती वासियों का मेला लगा रहता हैं। मलबा बीनने के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ है। हाईवा से मलवा गिराते समय 16 वर्षीय नाबालिग चपेट में आया है। जिसकी घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही बालको प्रबंधन और बालकों पुलिस मौके पर पहुंची है। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया जायेगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version