राजधानी में बड़ा हादसा, मकान के मलबे में दबने से पांच लोगों की मौत

राजधानी में बड़ा हादसा हो गया. यहां एक मकान गिर गया. मकान के मलबे में दबने से पांच लोगों की मौत हो गई. वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पुलिस की एक टीम पहुंची. यह हादसा लखनऊ के आलमबाग में हुआ है. मकान जर्जर हो चुका था. हादसे में जिन पांच लोगों की मौत हुई है, सभी एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक घटना देर रात की है. आलमबाग के आनन्द नगर फतेहअली चौराहे के किनारे रेलवे कालोनी में यह हादसा हुआ है. जिन पांच लोगों की मौत हुई है, उनमें तीन बच्चे भी शामिल हैं. मृतकों के नाम सतीश चंद्र (40 वर्ष), सरोजनी देवी (35 वर्ष), हर्षित (13 वर्ष), हर्षिता (10 वर्ष) और अंश (5 वर्ष) शामिल हैं.
रेलवे ने मकान खाली करने का दिया था नोटिस
बताया जा रहा है कि सतीश चंद्र की मां रेलवे में चतुर्थ श्रेणी की कर्मचारी थीं. उन्हें ही यह मकान अलॉट हुआ था. वहीं, सतीश संविदा पर नौकरी कर रहे थे और अपने परिवार के साथ इसी मकान में रहते थे. मकान काफी पुराना था और पूरी तरह से जर्जर हो चुका था