देश - विदेश

छठ पूजा के दौरान बड़ा हादसा, भरभराकर गिरी पुलिया, नहर में गिरे कई लोग

चंदौली। छठ पूजा के दौरान एक बड़ा हादसा होने से बच गया. चंदौली के चकिया तहसील क्षेत्र के सरैया गांव में छठ पूजा के दौरान नहर की पुलिया का एक हिस्सा भरभरा कर गिर गया और पुल पर मौजूद कई लोग नहर में गिर गए. राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई. 

दरअसल, चंदौली जिले के चकिया तहसील क्षेत्र के सरैया गांव में नहर में छठ पूजा का आयोजन चल रहा था. नहर की पुलिया पर भी लोग खड़े होकर छठ पूजा देख रहे थे. अभी श्रद्धालु सुबह का अर्घ्य दे रहे थे, तभी पुलिया का आधा हिस्सा भरभरा कर नहर में गिर गया. इसकी वजह से पुल पर खड़े लोग नहर में गिर गए. 

पुलिया का स्लैब गिरते ही वहां पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. वहां मौजूद कई युवकों ने नहर में गिरे लोगों को हाथ पकड़ कर बाहर निकाला. राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई भी व्यक्ति गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ. ग्रामीणों के अनुसार आधा दर्जन के करीब लोगों को मामूली चोटें आई हैं. जिनका अस्पताल में मरहम पट्टी कराया गया.

बताया जा रहा है कि यह पुलिया काफी पुरानी थी और इसका निर्माण 1993 के आसपास किया गया था. ग्रामीणों के अनुसार यह पुलिया काफी जर्जर थी जिस पर काफी लोग चढ़े हुए थे और अधिक वजन के चलते पुलिया भरभरा कर गिर गई. 

Related Articles

Back to top button