छत्तीसगढ़राजनांदगांव
डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन पर टला बड़ा हादसा..

राजनांदगांव . डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन में बीती रात लगभग 2 बजे गेवरा रोड से इतवारी जाने वाली शिवनाथ एक्सप्रेस का एक डब्बा डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन के लाइन नंबर 4 में पटरी से उतर गया. इस हादसे में किसी के भी घायल होने की सूचना नहीं है. डिब्बे को ट्रेन से अलग कर ट्रेन को रवाना कर दिया गया. पटरी ठीक करने का काम जारी है.
जानकारी के मुताबिक रात में शिवनाथ एक्सप्रेस गेवरा रोड से इतवारी जा रही थी. डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन के लाइन नंबर 4 में ट्रेन के इंजन से लगा एसएलआर डिब्बा पटरी से उतर गया. किसी भी तरह की जान-माल की हानि नहीं हुई है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही हादसे के कारण का पता लग पाएगा.”