छत्तीसगढ़सरगुजा-अंबिकापुर

3 दिनों तक चलने वाले मैनपाट महोत्सव कार्निवाल का समापन, शामिल हुए मंत्री टीएस सिंहदेव, कार्निवाल में बॉलीवुड सहित भोजपुरी एवं छत्तीसगढ़ के सुपर स्टारों ने अपनी रंगारंग प्रस्तुति दी

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के शिमला कहे जाने वाले मैनपाट में 3 दिनों तक चलने वाले मैनपाट महोत्सव कार्निवाल का आज समापन कार्यक्रम किया गया। मैनपाट कार्निवाल की शुरुआत जिले के प्रभारी मंत्री डॉक्टर शिव कुमार डहरिया एवं खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने की।

वही समापन समारोह पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव समारोह कार्यक्रम में शामिल हुए। 3 दिनों तक चले इस कार्निवाल में बॉलीवुड सहित भोजपुरी एवं छत्तीसगढ़ के सुपर स्टारों ने अपनी रंगारंग प्रस्तुति दी। जिसको लेकर जिला प्रशासन के द्वारा व्यापक तैयारियां की गई थी लाखों की संख्या में लोग मैनपाट कार्निवाल महोत्सव में शामिल होने मैनपाट पहुंचे।

मैनपाट कार्निवाल महोत्सव के समापन कार्यक्रम में पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया की मैनपाट महोत्सव में छत्तीसगढ़ सहित स्थानीय लोगों को अपनी कला का प्रदर्शन करने का मौका मिलता है, इस कार्यक्रम के माध्यम से छत्तीसगढ़ के कलाकारों सहित राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के कलाकारों को बुलाकर लोगों को एक एंटरटेनमेंट कर कला का सम्मिश्रण होता है, जिससे कुछ लोग सीखते हैं और प्रस्तुति देने वाले कलाकार भी कुछ सीख कर जाते हैं,

Related Articles

Back to top button