Chhattisgarh

महतारी एक्सप्रेस पलटी, चालक के कंधे की हड्‌डी टूटी

कोरबा। 102 महतारी एक्सप्रेस एंबुलेंस कोरबा के बेंद्रकोना गांव के पास हादसे का शिकार हो गई। एंबुलेंस जिला मेडिकल कॉलेज से एक मरीज को लेने जा रही थी, तभी ओवरटेक करते वक्त अनियंत्रित होकर पलट गई। यह हादसा शनिवार रात हुआ। 

एंबुलेंस चालक देवदास को गंभीर चोटें आईं और उनके कंधे की हड्डी टूट गई। राहगीरों ने तुरंत उनकी मदद की और उन्हें वाहन से बाहर निकाला। घटना की जानकारी महतारी एक्सप्रेस के सीनियर अधिकारियों को दी गई। घटना के बारे में जानकारी मिली है कि जब एंबुलेंस बेंद्रकोना मुख्य मार्ग पर पहुंची, एक तेज रफ्तार वाहन को ओवरटेक करने के प्रयास में उसका बैलेंस बिगड़ गया और एंबुलेंस पलट गई। चालक देवदास रजगामार का रहने वाला है, जो अपनी बहन और जीजा के घर रहकर महतारी एक्सप्रेस चलाता है। सौभाग्यवश, घटना के समय एंबुलेंस में कोई मरीज नहीं था। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार को हादसे का मुख्य कारण बताया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button