धमतरी
Dhamtari: अब हाथों की कलाई नहीं रहेगी सुनी, भाजपा महिला मोर्चा 18 सालों से जवानों को भेज रही राखी

संदेश गुप्ता@धमतरी। (Dhamtari) आवाम के वाशिंदे चैन की नींद सो पाए। इसके लिये रात दिन सुरक्षा बलों के जवान सीमा पर चौकसी करते है. जिसकी बदौलत हम आज आजादी के साथ घूम फिर रहे है. वही कोई भी तीज त्यौहार के अवसर पर सेना के जवान शरीक नही हो पाते. हमारी हिफाजत के लिये बीहड़ों मे डटे रहते हैं.
(Dhamtari) भाई बहन के लिये सबसे खास त्यौहार रक्षाबंधन होता है। लेकिन सीमा पर तैनात जवान इस अवसर पर घर नही आ पाते। (Dhamtari) जिससे उनकी कलाई सूनी रह जाती है और इस कमी को दूर करने के लिये धमतरी की भाजपा महिला मोर्चा की महिलाएं बीते 18 सालो से उन जवानों के लिये राखी भेज रही है..
Video: अंडरब्रिज पार करते हुए जब पानी में डूबी कार….बाल बचा गाड़ी सवार, देखिए