रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के अवंती विहार में श्री दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर सत्संग महिला मंडल द्वारा ग्रीष्म ऋतु में परंपरागत रूप से ठंडा शरबत वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मंदिर प्रांगण में राहगीरों को ठंडा शरबत के साथ-साथ पोहा, जलेबी और समोसा भोग प्रसादी के रूप में वितरित किए गए।
महिला मंडल की अध्यक्ष उषा शर्मा ने बताया कि भीषण गर्मी से राहत देने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम हर वर्ष गर्मी के मौसम में किया जाता है। इस बार भी मंडल के सदस्यों ने घर से पोहा, जलेबी और समोसा बनाकर लाए, जिससे लगभग 3-4 हजार राहगीरों को दोपहर की तपिश में ठंडक और ऊर्जा मिली।
महिला मंडल का समर्पित योगदान
कार्यक्रम के सफल आयोजन में महिला मंडल की सदस्य गौरा चांडक, निर्मला खेमका, उषा शर्मा, निधि गुप्ता, अंजू अग्रवाल, श्रीमती शकुन अग्रवाल, कुमारी लवलीन शर्मा, सुमन शर्मा आदि ने मिलकर सेवा में अपना मनोयोग लगाया।