महायुति की बैठक रद्द, एकनाथ शिंदे अपने गांव रवाना, इस तारीख को हो सकता है CM का ऐलान
मुंबई। महाराष्ट्र में चुनाव परिणाम को सामने आए करीब एक हफ्ते का समय बीच चुका है। हालांकि, अब तक भाजपा, शिवसेना और एनसीपी मुख्यमंत्री पद को लेकर आखिरी फैसले पर नहीं पहुंच पाए हैं। पहले खबर आई थी कि शुक्रवार की शाम महायुति की बैठक हो सकती है। हालांकि, अब सूत्रों ने जानकारी दी है कि इस बैठक को रद्द कर दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक अब पहले बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी। इस बीच इस बात की जानकारी भी सामने गई है कि महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कब किया जा सकता है।
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, पहले बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी। उसमें बीजेपी विधायक दल का नेता चुना जाएगा। फिर महायुति की संयुक्त बैठक होगी। दिल्ली से आनेवाले दोनों पर्यवेक्षक की मौजूदगी में एक या दो दिसंबर को सीएम का ऐलान किया जा सकता है। बीजेपी विधायक दल की बैठक आयोजित की जा सकती है। वही शिंदे के करीबियों की माने तो इस बीच शिंदे सतारा अपने गांव भी जायेंगे।