महासमुंद
Mahasamund: लेडीज गाउन वाला चोर,नाइटी पहनकर तोड़ा दुकान का शटर, लाखों का माल किया पार,पुलिस जांच में जुटी

महासमुंद। जिले के पिथौरा शहर के भीतर सिन्हा ज्वेलरी शॉप दुकान का शटर काटकर चोर ने लाखों रुपए का जेवरात चोरी कर लिया है. इस दुकान के अंदर बड़ी मात्रा में जेवर मौजूद थे. लेकिन चोर ने कुछ सामान और नकदी की ही चोरी की है.
पुलिस के मुताबिक सिन्हा ज्वेलरी शॉप के सीसीटीवी में भी एक व्यक्ति नजर आ रहा है. वह महिलाओं के नाइट ड्रेस पहनकर चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए नजर आ रहा है. जिसके बाद पुलिस दूसरे जगहों पर लगे सीसीटीवी को बारीकी से खंगाल रही है. पुलिस को शक है कि चोर ने पहले दुकान की रेकी की होगी. इसके बाद चोरी की घटना को अंजाम दिया है.