छत्तीसगढ़महासमुंद

महासमुंद पुलिस ने गुम मोबाइल को धारकों को सौंपा, मोबाइल मिलने की खबर से ऋचा हुई खुश, दिया धन्यवाद

मनीष सरवैया@महासमुंद। जिला पुलिस गुम हो चुकी मोबाइल के लिए एक अभियान चलाये हुए हैं। इसी कडी मे आज महासमुंद पुलिस ने गुम हो चुकी 170 से अधिक मोबाइल का पता लगाकर उसे मोबाइल धारकों को वितरण किया। अपनी गुम मोबाइल पाकर मोबाइल धारक काफी खुश नजर आये ।

कार्यक्रम मे एसपी ने पहले लोगों को साइबर क्राइम व मोबाइल से संबंधित जानकारी दी। उसके बाद मोबाइल का वितरण किया। उत्तराखण्ड की रहने वाली ऋचा ने बताया कि उनका मोबाइल एक साल पहले गुम गया था। जिसकी शिकायत इन्होने थाने मे की थी और दो दिन पहले इनके पास पुलिस का फोन आया कि आप की मोबाइल मिल गयी है। आप आज आकर ले जाये। मोबाइल मिलने की खबर से ऋचा काफी खुश हैं और इस काम के लिए ऋचा पुलिस को धन्यवाद दे रही है ।

पुलिस अधीक्षक का कहना है कि पुलिस एक अभियान चलाकर साढे तीन महीने मे 170 प्लस मोबाइल जब्त किये हैं। उनमे से कुछ अपने जिले से कुछ अन्य जिलो से बरामद किये गये हैं और ये अभियान निरंतर चलता रहेगा।



Related Articles

Back to top button