छत्तीसगढ़सरगुजा-अंबिकापुर

26 नग साल चिरान लोड पिकप को वन अमला ने किया जप्त, वन अधिनियम की धाराओं के तहत कार्यवाही 

शिव शंकर साहनी@उदयपुर। वन परिक्षेत्र उदयपुर अंतर्गत आने वाले ग्राम परसा चौक में वन अमला द्वारा मंगलवार की सुबह पांच बजे करीब पिकप वाहन क्रमांक सीजी 29 एसी 0408 वाहन को रोककर तलाशी ली। जिसमें 26 नग साल चिरान लोड था। 

उक्त वाहन को वन परिक्षेत्राधिकारी कार्यालय लाकर आगे की कार्यवाही वन अधिनियम की धाराओं के तहत कार्यवाही की जा रही है। 

मामले में जानकारी देते हुये नव पदस्थ वन परिक्षेत्राधिकारी गजेन्द्र दोहरे ने बताया कि अवैध लकड़ी तस्करी की सूचना पर उच्चाधिकरियों से मार्गदर्शन प्राप्त कर सुबह पांच बजे करीब पिकप वाहन क्रमांक सीजी 29 एसी 0408 वाहन को परसा चौक कोटर बुड़ा पक्की सड़क पर रोककर तलाशी ली गई  जिसमें 26 नग साल चिरान लोड था। अवैध तरीके से लकड़ी की तस्करी में शामिल पिकप वाहन को जप्त कर वन अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है। 

उक्त कार्यवाही के दौरान परिक्षेत्र सहायक बासेन रमेश कुमार सिंह, तथा वनपाल परमेश्वर राम, भरत सिंह, राजेश कुमार राजवाड़े, नन्द कुमार, आरमो कुमार, अमरनाथ राजवाड़े, विष्णु सिंह एवं वन प्रबंधन समिति के सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button