देश - विदेश

Maharashtra के अल्पसंख्यक मंत्री नवाब मलिक के अंडरवर्ल्ड से संबंध, पूर्व मुख्यमंत्री का आरोप, तो मंत्री ने दी सफाई

मुंबई।  (Maharashtra) वरिष्ठ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता एवं महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को आरोप लगाया कि अल्पसंख्यक मंत्री नवाब मलिक के संबंध अंडरवर्ल्ड से है और वह 1993 के मुंबई सिलसिलेवार विस्फोट मामले में एक दोषी के साथ जमीन के सौदे में शामिल रहे हैं।

फडणवीस ने यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा , “ मैंने कहा था कि दिवाली के बाद कुछ उजागर करूंगा। कागजात और साक्ष्य प्राप्त करने में कुछ समय लगा। मैं सलीम जावेद की पटकथा नहीं बता रहा हूं और यह फिल्म का इंटरवल नहीं है।” उन्होंने आरोप लगाया कि मलिक के संबंध डी-कंपनी से है और वह मुंबई हमले में शामिल लोगों के साथ काम कर रहे हैं।

Kanker: भालू का आंतक, धान कटाई के लिए खेत गई 3 महिलाओं पर किया हमला, अस्पताल में भर्ती

(Maharashtra) पूर्व मुख्यमंत्री के आरोपों पर नवाब मलिक ने अपनी सफाई में कहा कि जिस जमीन का जिक्र हो रहा है वहां उनका परिवार पहले से किरायेदार था. (Maharashtra) बाद में उसका मालिकाना हक लिया गया. नवाब मलिक ने कहा, ‘जिस जमीन का जिक्र किया गया उस पर कॉपरेटिव सोसाइटी है. जो 1984 में बनी थी. उसे गोवा वाला कंपाउंड नाम से जाना जाता है. वहीं पर हमारा भी गोदाम है. जो तीस साल के लिए लीज पर था. ‘

Related Articles

Back to top button