छत्तीसगढ़

इस जिले में दिखा तेज रफ्तार का कहर, अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, तीन की मौत

बलौदाबाजार : जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकल सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी। जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना सेमराडीह रोड पर स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट संयंत्र के कुकुरडीह प्लांट के पास एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। अज्ञात वाहन ने तेज रफ्तार में मोटरसाइकल सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी। मरने वालों में ढाई साल का बच्चा भी शामिल है। घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। सुहेला पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है, लेकिन मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

पुलिस ने आसपास के इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है और फरार वाहन चालक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। यह हादसा क्षेत्र में शोक की लहर पैदा कर गया है।

Related Articles

Back to top button