ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

महंत के ‘चमचे’ बयान से कांग्रेस में खींचतान, सचिन पायलट से होगी शिकायत; ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ आंदोलन से बढ़ेगा सियासी तापमान

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस भाजपा के खिलाफ राज्यव्यापी ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ आंदोलन की तैयारी में जुटी है। इसकी शुरुआत 9 सितंबर को बिलासपुर से होगी, जहां कांग्रेस प्रभारी महासचिव सचिन पायलट भी शामिल होंगे। पायलट का यह दौरा कार्यकर्ताओं में जोश भरने के साथ ही पार्टी की अंदरूनी राजनीति को भी गरमा सकता है।

दरअसल, हाल ही में कांग्रेस नेताओं के बीच बयानबाजी ने संगठन को असहज कर दिया है। पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के बयानों के बाद अब नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत का “चमचे” वाला बयान विवाद का केंद्र बन गया है। कांग्रेस के कई नेता इस टिप्पणी को लेकर सचिन पायलट से शिकायत करने की तैयारी में हैं। आरोप यह भी है कि संगठन में कार्रवाई पक्षपातपूर्ण हो रही है, जिससे असंतोष और गहरा रहा है।

बिलासपुर में होने वाले राज्यस्तरीय कार्यक्रम के बाद रायपुर सहित सभी जिला मुख्यालयों में रैलियां आयोजित की जाएंगी। कांग्रेस इसे भाजपा सरकार की नीतियों और चुनाव में कथित “वोट चोरी” के खिलाफ बड़ा जनआंदोलन बनाना चाहती है। हालांकि, संगठनात्मक तैयारियों को लेकर सवाल उठ रहे हैं क्योंकि एआईसीसी ने यह कार्यक्रम पहले 22 अगस्त से 7 सितंबर तक निर्धारित किया था, लेकिन इसकी गति धीमी रही।

कांग्रेस के लिए यह आंदोलन दोहरी चुनौती है। एक ओर भाजपा पर हमले तेज करने हैं, तो दूसरी ओर आंतरिक गुटबाजी और अनुशासनहीनता को नियंत्रित करना भी जरूरी है। अब सबकी नजरें इस पर हैं कि क्या सचिन पायलट की मौजूदगी कांग्रेस को एकजुट कर पाएगी या अंदरूनी खींचतान और उभरकर सामने आएगी।

Related Articles

Back to top button