देश - विदेश

महाकुम्भ के लिए योगी सरकार का बड़ा ऐलान, देश-विदेश में किए जाएंगे रोड शो, 220 नए वाहनों को भी खरीदने की तैयारी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने महाकुम्भ-2025 के लिये देश-विदेश में भव्य रोड शो आयोजित करने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में शुक्रवार को मंत्रिपरिषद की बैठक हुई। इसमें कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है। इनमें महाकुम्भ-2025 के लिए देश के तमाम बड़े शहरों और विदेशों में भव्य रोड शो के आयोजन के प्रस्ताव को सरकार ने मंजूर कर लिया है। 

220 खरीदे जाएंगे नए वाहन

इसके अलावा महाकुम्भ के लिए 220 वाहनों की खरीद का रास्ता भी साफ हो गया है। शुक्रवार को लोकभवन में कैबिनेट मंत्री एके शर्मा ने बताया कि महाकुम्भ की तैयारियों को लेकर कैबिनेट बैठक में खास चर्चा हुई है। इस बार का महाकुम्भ काफी भव्य होने वाला है। इसकी तैयारियां अभी से शुरू हो रही हैं।

इन शहरों में होगा रोड शो

कैबिनेट मंत्री एके शर्मा ने बताया कि भारत के अंदर नई दिल्ली, मुंबई, पुणे, जयपुर, हैदराबाद, तिरुवनंतपुरम, अहमदाबाद, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, गुवाहाटी, देहरादून, भोपाल, चंडीगढ़ और पटना जैसे शहरों में रोड शो का आयोजन होगा। वहीं विदेश में नेपाल, थाईलैंड, इंडोनेशिया और मॉरीशस के साथ ही अन्य राष्ट्रों में भी रोड शो आयोजित होगा

Related Articles

Back to top button