महादेव सट्टा: सीबीआई ने जांच का दायरा बढ़ाया, दर्जनभर से ज्यादा पैनल ऑपरेटरों से पूछताछ

रायपुर। महादेव सट्टा एप घोटाले को लेकर सीबीआई ने अपनी जांच का दायरा बढ़ा दिया है। पिछले दिनों जिन ठिकानों पर सीबीआई ने छापेमारी की थी, वहां से महत्वपूर्ण जानकारी मिलने के बाद अब सीबीआई ने 15 जमानत पर छूटे लोगों से पूछताछ की है। इनमें पैनल ऑपरेटर, सट्टा संचालक और हवाला के जरिए रकम ट्रांसफर करने वाले लोग शामिल हैं।
महादेव सट्टा एप के मामले में सीबीआई की टीम ने छत्तीसगढ़ के साथ-साथ कोलकाता, भोपाल और दिल्ली में भी छापे मारे थे। छापों के बाद इन राज्यों की सीबीआई टीमों ने आपस में जानकारी साझा की। इस जानकारी के आधार पर कई और अहम तथ्य सामने आए हैं, जिससे सीबीआई आगे की कार्रवाई तय करेगी।
सट्टा एप से जुड़े लोग कई राज्यों में सक्रिय
सीबीआई को छापेमारी के बाद पता चला कि महादेव सट्टा एप से जुड़े लोग विशाखापट्टनम, कटनी, अनूपपुर, गोवा, पुणे और ओड़िशा के कुछ जिलों में सक्रिय हैं। इस आधार पर सीबीआई इन राज्यों में भी जांच कर रही है और जल्द ही कई और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
सीबीआई ने छापेमारी के दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स जब्त किए थे। अब सीबीआई इन दस्तावेजों की गहरी जांच कर रही है। इनमें संपत्ति से जुड़े दस्तावेज शामिल हैं, जिन्हें देखकर सीबीआई यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये संपत्तियां कैसे खरीदी गईं और इसके लिए आय का स्रोत क्या था। इसके अलावा, सीबीआई बैंक स्टेटमेंट्स की भी जांच कर रही है ताकि लेन-देन की पूरी जानकारी जुटाई जा सके। सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई के पास अभी और भी जानकारी है, जिससे आने वाले दिनों में कई और लोगों पर कार्रवाई हो सकती है।