छत्तीसगढ़
CBI को सौंपा महादेव सट्टा एप का मामला, गृहमंत्री विजय शर्मा ने दी जानकारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने महादेव सट्टा एप का मामला सीबीआई को सौंपा है… महादेव सट्टा एप को लेकर कुल 70 केस दर्ज हैं…. इन सारे मामले सीबीआई को सौंपा गया है….इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है…. इसकी जानकारी डिप्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा ने दी है….वहीं नक्सलवाद की समाप्ति को लेकर उन्होंने कहा कि….अमित शाह का संकल्प बड़ा है….नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में जवानों ने गजब कर दिखाया है…उन सभी जवानों की गृहमंत्री ने प्रशंसा की है…